अगले 12 महीने तक प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा मिलेगा। प्राइम मेंबर्स के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मार्च से शुरू होंगे और 31 मार्च तक चलेंगे। मेंबरशिप लेने के लिए यूजर्स को एक साल तक के लिए 99 रुपये देने होंगे।
मुकेश अंबानी ने कहा आने वाले कुछ महीनों में डेटा कैपेसिटी डबल कर दी जाएगी। इसके अलावा देश की 99 फीसदी जनता तक जियो पहुंचाने की भी बात की गई। उन्होंने कहा है कि लाखों ने लोगों मोबाइल नंबर पोर्टेब्लिटी के जरिए अपने सिम को जियो में पोर्ट कराया है।
मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो का प्राइम ऑफर पेश किया। इसके तहत 31 मार्च के बाद भी कुछ सेवाएं मुफ्त मिलती रहेंगी। ये सेवाएं 12 और महीनों के लिए मिलेंगी। 1 अप्रैल से जियो टैरिफ प्लान पेश कर रहा है। जियो के सभी टैरिफ प्लान्स में वॉयस कॉल्स, किसी भी नेटवर्क पर, देशभर में पूरी तरह और हमेशा मुफ्त रहेंगी। जियो के नेटवर्क पर रोमिंग हमेशा फ्री रहेगी।