नई दिल्ली। रेल बीमा योजना शुरू किए जाने के 30 दिन के भीतर लगभग एक करोड़ रेल यात्रियों ने इस योजना का विकल्प चुना है। योजना की घोषणा एक सितंबर को की गयी थी। आईआरसीटीसी ने शुक्रवार(30 सितंबर) को यह जानकारी दी।
आईआरसीटीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ए के मनूचा ने कहा कि ‘‘वैकल्पिक बीमा योजना को लेकर रेल यात्रियों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। एक महीने से भी कम समय में गुरूवार (29 सितंबर तक) करीब एक करोड़ यात्रियों ने इस विकल्प को चुना।’’
मालूम हो कि रेल बजट में इस योजना की घोषणा की गई थी। इसके तहत यात्रियों को आनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने पर केवल 92 पैसे का भुगतान कर 10 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है।
यह सुविधा उन सभी रेल यात्रियों के लिए उपलब्ध है जो आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ई-टिकट लेते हैं। इसमें उन-नगरीय ट्रेन शामिल नहीं है।