RBI ने ई-वॉलेट पेटीएम को पेमेंट बैंक बनाने की दी मंजूरी, अगले महीने से शुरू हो सकती है सेवा

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड में शर्मा, बैंक के सीईओ शिंजिंनी कुमार और वेंचर कैपिटल फर्म सामा के ए आर लिहानी शामिल हैं। सामा भी वन97 की इनवेस्टर है। पेमेंट्स बैंक हर कस्टमर से 1 लाख रुपये तक का डिपॉजिट ले सकते हैं, लेकिन इन बैंकों को लोन देने या क्रेडिट कार्ड इश्यू करने की इजाजत नहीं है। हालांकि, वे कस्टमर्स को एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड दे सकते हैं और उन्हें ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज ऑफर कर सकते हैं। पेटीएम उन 11 एप्लिकेंट्स में शामिल थी, जिन्हें रिजर्व बैंक से सिद्धांत तौर पर अगस्त 2015 में पेमेंट्स बैंक खोलने की मंजूरी मिली थी।

इसे भी पढ़िए :  कैश की किल्लत जल्द होगी खत्म, फरवरी अंत तक बैंकों और ATM से निकाल पाएंगे मनचाही रकम

इसके बाद सन फार्मा के प्रमोटर दिलीप सांघवी, टेक महिंद्रा और चोलामंडलम डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज लिमिटेड बैंक खोलने से पीछे हट गए थे। वहीं, एयरटेल एम कॉमर्स सर्विसेज लिमिटेड ने पिछले साल नवंबर में एयरटेल पेमेंट्स बैंक शुरू किया है। पेटीएम के फाउंडर शर्मा ने कहा, ‘पेटीएम के पास वॉलेट यूजर्स की अच्छी संख्या है। इससे बैंक को बना-बनाया कस्टमर बेस मिलेगा।’ उन्होंने कहा कि हम यूजर्स को इंटरेस्ट रेट, फुली पोर्टेबल एकाउंट्स और यहां तक कि कैश आउट फीचर्स भी अब ऑफर कर पाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  भारत के आईटी प्रोफ़ेशनल्स अब विदेश के बदले इन जगहों पर जा रहे हैं
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse