अब 50 रुपये के नए नोट जारी करेगा RBI, पुराने नोट भी चलते रहेंगे

0
फोटो: हिंदुस्तान

नई दिल्ली। पांच सौ और दो हजार के बाद रिजर्ब बैंक(आरबीआई) अब 50 रुपये के नए नोट जारी करेगा। केंद्रीय बैंक के मुताबिक, नए नोटों के साथ-साथ पुराने नोट भी चलते रहेंगे। पचास रुपये के नए नोट को नई डिजायन में पेश किया जाएगा और यह नोट नई सीरीज का होगा। इस पर नंबर भी नए तरीके से छापे जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  शिक्षक दिवस के दिन लेकर आएंगे रघुराम राजन अपनी नई पुस्तक

आरबीआई ने जारी अधिसूचना में कहा कि वह जल्दी ही महात्मा गांधी श्रृंखला 2005 में 50 रुपये का भी बैंक नोट जारी करेगा। इसमें इंसेट लेटर आर तथा एल दोनों नंबर पैनलों पर होंगे। इस नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल का हस्ताक्षर होगा।

इसे भी पढ़िए :  देश के सबसे बड़े ऑटो कंपनी के प्रबंध निदेशक ने नोटबंदी के फैसले को बताया गलत

केंद्रीय बैंक के मुताबिक, 50 रुपये के नए नोटों पर हर नंबर पैनल पर एल(L) लेटर होगा। पचास के नए नोट में पहला अक्षर सबसे छोटा और उसके बाद के अक्षर उससे बड़े होते जाएंगे। नए नोटों पर प्रिंटिंग ईयर 2016 छपा होगा।

इसे भी पढ़िए :  कोहली ने किया ‘विराट’ काम, जिसे आप करेंगे सलाम