बहिष्कार के बावजूद चाइनीज़ सामानों की बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरी – पढ़िए आंकड़े

0
बहिष्कार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बीजिंग:भाषा: जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर पर प्रतिबंध का चीन द्वारा संयुक्त राष्ट्र में विरोध करने के बाद भारत में चीनी सामानों के बहिष्कार का अभियान जारी है लेकिन इसके बावजूद त्योहारी मौसम में भारत में चीनी माल की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। यह जानकारी यहां के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के लेख में दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए हैं तैयार हम: अरुण जेटली

लेख के अनुसार, ‘‘भारत में दीवाली सबसे बड़ा खरीदारी मौसम है और हिंदुओं का सबसे प्रमुख त्योहार भी है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से भारतीय सोशल मीडिया पर चीनी सामान के बहिष्कार के लिए अभियान चलाया जा रहा है और कुछ राजनेता भी तथ्यों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रहे हैं।’’ लेख में कहा गया है, ‘‘हालांकि भारत में चीनी सामानों के लिए बिना परवाह के बहिष्कार अभियान चलाने और भारतीय मीडिया द्वारा चीनी सामानों का ‘बुरा दिन’ आने की रपटें दिखाने के बावजूद भारत सरकार ने कभी भी चीनी उत्पादों की आलोचना नहीं की है और वह पूरे देश में काफी लोकप्रिय हैं।’’ लेख के अनुसार बहिष्कार का यह अभियान सफल नहीं हुआ है। देश के तीन प्रमुख ई-वाणिज्य खुदरा बिक्री मंचों पर चीनी उत्पादों की अक्तूबर के पहले हफ्ते में रिकॉर्ड बिक्री हुई है। चीन की हैंडसेट कंपनी शियोमी ने फ्लिपकार्ट, आमेजन इंडिया, स्नैपडील और टाटा क्लिक जैसे मंचों पर मात्र तीन दिन में पांच लाख फोनों की बिक्री की है।
अगले पेज पर पढ़िए- चीन के साथ व्यापार में हुई 6 गुना की बढ़ोतरी

इसे भी पढ़िए :  वित्त मंत्री अरुण जेटली कि अध्यक्षता में जीएसटी की बैठक आज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse