विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से रुपया हुआ कमजोर

0
विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से रुपया हुआ कमजोर

विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने रुपया आज सात पैसे कमजोर होकर 64.00 पर आ गया। अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे टूट कर 64.00 पर रहा। कारोबारियों ने बताया कि आयातकों की डॉलर मांग बढने तथा अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से भी रुपये पर प्रतिकूल असर पड़ा है। कारोबारियों ने महंगाई तथा औद्योगिक उत्पादन सूचकांक जैसे वृहद आंकड़ों के आज जारी होने से पहले सतर्कता बरती है। उन्होंने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों की तेजी ने रुपए की गिरावट कुछ कम की है। पिछले कारोबारी दिवस में रुपया एक महीने के अपने उच्चतम स्तर से नीचे उतर गया था और 15 पैसे गिरकर 63.93 पर आ गया था। इस बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 155.78 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की बढ़त लेकर फिर से 32 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 32,037.94 अंक पर रहा।

इसे भी पढ़िए :  37 पैसे उछल कर रुपया 2 साल के उच्च स्तर पर

Click here to read more>>
Source: buisness standard