ऑनलाइन शॉपिंग वालों के लिए है खुशखबरी, स्नैपडील का एक और ऑफर कल से शुरू

0
स्नैपडील

ऑनलाइन शॉपिंग के दीवानों के लिए खुशखबरी है। फ़ेस्टिव सीजन के ओफर्स अभी खत्म नहीं हुए हैं। स्नैपडील एक और नया ऑफर लेकर आया है। 2 से 6 के बीच लाजवाब कमाई के बाद स्नैपडील एक बार फिर कस्टमर्स को एक और डिस्काउंट ऑफर देना जा रहा है। यह नई सेल 12 से 14 अक्टूबर तक चलेगी।

इसे भी पढ़िए :  लुटियंस जोन में हुआ सबसे बड़ा प्रोपर्टी डील, 435 करोड़ में डीएलएफ चेयरमैन की बेटी ने खरीदा बंगला

बता दें कि कंपनी के मुताबिक, स्नैपडील ने पाया था कि अनबॉक्स दीवाली सेल में पिछले हफ्ते महिलाओं संबंधी सामानों की खरीद में 40 फीसदी इजाफा हुआ था। वैसे जो लोग एमेजॉन और फिल्पकार्ट को ऑनलाइन शॉपिंग के लिए तरजीह देते हैं, कयास लगाए जा रहे हैं कि स्नैपडील की इस दूसरे चरण की सेल के बाद ये कंपनियां भी इस रेस में कूद सकती हैं।

इसे भी पढ़िए :  Amazon बना नंबर.1, Flipkart को पछाड़ा

12 से 14 तक चलने वाली इस सेल में स्नैपडील कस्टमर्स को  इलेक्ट्रॉनिक्स और फ़ैशन पर खास छूट देने की तैयारी में है। और अगर आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो ये तो सोने पर सुहागा वाली बात हो गई, जी हां SBI के कार्ड से भुगतान करने पर आपको 10 प्रतिशत की तुरंत छूट मिलेगी, ऐसा कंपनी ने एक बयान में कहा है. इसके अलावा अमेरिकन एक्सप्रेस के कार्ड से भुगतान करने पर वह आईफोन-7 और आईफोन-7प्लस पर भी 10000 रुपये की छूट देगी।

इसे भी पढ़िए :  RBI के पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव ने नोटबंदी को बताया ‘रचनात्मक विध्वंस’, कहा- इससे नष्ट होगा कालाधन