ऑनलाइन शॉपिंग के दीवानों के लिए खुशखबरी है। फ़ेस्टिव सीजन के ओफर्स अभी खत्म नहीं हुए हैं। स्नैपडील एक और नया ऑफर लेकर आया है। 2 से 6 के बीच लाजवाब कमाई के बाद स्नैपडील एक बार फिर कस्टमर्स को एक और डिस्काउंट ऑफर देना जा रहा है। यह नई सेल 12 से 14 अक्टूबर तक चलेगी।
बता दें कि कंपनी के मुताबिक, स्नैपडील ने पाया था कि अनबॉक्स दीवाली सेल में पिछले हफ्ते महिलाओं संबंधी सामानों की खरीद में 40 फीसदी इजाफा हुआ था। वैसे जो लोग एमेजॉन और फिल्पकार्ट को ऑनलाइन शॉपिंग के लिए तरजीह देते हैं, कयास लगाए जा रहे हैं कि स्नैपडील की इस दूसरे चरण की सेल के बाद ये कंपनियां भी इस रेस में कूद सकती हैं।
12 से 14 तक चलने वाली इस सेल में स्नैपडील कस्टमर्स को इलेक्ट्रॉनिक्स और फ़ैशन पर खास छूट देने की तैयारी में है। और अगर आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो ये तो सोने पर सुहागा वाली बात हो गई, जी हां SBI के कार्ड से भुगतान करने पर आपको 10 प्रतिशत की तुरंत छूट मिलेगी, ऐसा कंपनी ने एक बयान में कहा है. इसके अलावा अमेरिकन एक्सप्रेस के कार्ड से भुगतान करने पर वह आईफोन-7 और आईफोन-7प्लस पर भी 10000 रुपये की छूट देगी।