पहली बार 30 हजार के पार गया सेंसेक्स, निफ़्टी भी झूमा

0
सेंसेक्स

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को पहली बार 30 हजार का आंकड़ा पार कर गया। सेंसेक्स 190.11 अंक की बढ़त के साथ 30,133.35 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी भी 45 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 9,351.85 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स में 128 अंक से अधिक की बढ़त देखने को मिली थी।

इसे भी पढ़िए :  दागी कंपनी से नोट छपाई पर सरकार ने दी सफाई

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 30,071.61 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9,343.15 अंक की ऊंचाई पर पहुंच गया था। विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने के साथ खुदरा निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आयी। कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणाम तथा एशिया के अन्य बाजारों में अच्छी शुरूआत से भी धारणा को बल मिला।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी से भरा सरकारी खजाना, यहां से आए 6, 000 करोड़ और सरकार हो गई मालामाल

निर्यातकों तथा बैंकों की अमेरिकी करेंसी की बिकवाली से रुपए में भी मजबूती देखने को मिली थी। शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे मजबूत होकर करीब 21 महीने के उच्च स्तर 64.07 पर पहुंच गया था। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार विश्व की अन्य प्रमुख मुद्रा की तुलना में डॉलर के कमजोर होने तथा घरेलू शेयर बाजार में अच्छी शुरूआत से भी रुपए की धारणा को बल मिला। इससे पहले, 11 अगस्त 2015 को रच्च्पया कारोबार के दौरान 64.33 पर पहुंचा था।

इसे भी पढ़िए :  स्नैपडील ने दिया एक खास ऑफर, COD कर घर मंगवाए कैश