महंगी हुईं एसबीआई की कई सेवाएं
– 1 अप्रैल से एसबीआई अपने ग्राहकों को सिर्फ एक महीने में तीन बार ही बैंक खातों में पैसे जमा कराने की मुफ्त सेवा मुहैया कराएगा।
– तीन बार के बाद नकदी के प्रत्येक लेनदेन पर 50 रुपये का शुल्क और सेवाकर देना होगा। वहीं चालू खातों के मामले में यह शुल्क अधिकतम 20,000 रुपये भी हो सकता है।
– बैंक ने एटीएम सहित अन्य सेवाओं के शुल्क में भी बदलाव किए हैं। बैंक ने मासिक औसत बकाया (मिनिमम बैलेंस) के नियमों में भी बदलाव किए हैं।
– मेट्रो सिटी के खातों के लिए न्यूनतम 5000 रुपए, शहरी क्षेत्रों में 3000 रुपए, सेमी अर्बन में 2000 तथा ग्रामीण या रूरल इलाकों में 1000 रुपए न्यूनतम बैलेंस रखना जरूरी होगा।
– न्यूनतम राशि ना रखने वाले ग्राहकों से बैंक चार्ज वसूलेगा।
– एक महीने में अन्य बैंक के एटीएम से तीन बार से ज्यादा निकासी पर 20 रुपए और एसबीआई के एटीएम से पांच से ज्यादा निकासी पर 10 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।