इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का आज आखिरी दिन है। इससे पहले रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी। इस तारीख को आईटी विभाग ने पांच अगस्त तक के लिए बढ़ा दी थी। आयकर विभाग ने कहा कि उसके फील्ड कार्यालय कल आधी रात तक खुले रहेंगे।
विभाग ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से दो करोड़ से ज्यादा आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं। हालांकि यह अंतिम आंकड़ा नहीं है। क्योंकि अभी भी रिटर्न फाइल किए जाएंगे।