दिवाली से पहले ट्विटर ने फोड़ा बेरोजगारी का बम, बेंगलुरु बिजनेस सेंटर पर लगा ताला

0
ट्विटर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सोशल वेबसाइट की बड़ी कंपनी ट्विटर ने एक अहम फैसला लिया है। बेंगलुरु डिवेलपमेंट सेंटर से ग्लोबल इंजिनियरिंग के वर्क को ट्विटर ने बंद कर दिया है और इससे जुड़े एंप्लॉयज की छुट्टी शुरु कर दी है। ट्विटर ने एक स्टेटमेंट में बताया, ‘हमने अपने सामान्य बिजनस रिव्यू के दौरान बेंगलुरु बिजनेस सेंटर के ग्लोबल इंजिनियरिंग वर्क को बंद करने का फैसला लिया है। हम इससे जुड़े लोगों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देते हैं और हम उनकी सम्मानजनक विदाई के लिए उतना कर रहे हैं, जितना हम कर सकते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  37 पैसे उछल कर रुपया 2 साल के उच्च स्तर पर

कंपनी के स्पोकपर्सन ने बताया, ‘कंपनी के इस फैसले से सिर्फ बेंगलुरु की ग्लोबल इंजिनियरिंग वर्क फोर्स ही प्रभावित होगी।’ हालांकि कंपनी ने यह बताने से इनकार कर दिया कि उसके इस निर्णय का असर कितने एंप्लॉयीज पर पड़ेगा? और कंपनी किस प्रकार उनकी मदद करेगी? ट्विटर का यह निर्णय बीते साल जून के निर्णय से बिलकुल उलट है। पिछले साल ट्विटर ने भारत में अपने ऑपेरशन प्लान को दोगुना करने का ऐलान किया था। उस वक्त ट्विटर के प्रॉजेक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रेजिडेंट क्रिश्चन ओइसलीन (जो अब गूगल के यूट्यूब में हैं।) ने बताया था कि भारत गैर अंग्रजी और लोकल भाषाओं पर आधरित उत्पादों को डिवेलप करने लिए बड़ा केंद्र होगा। देश में इस इंजिनियरिंग सेंटर की शुरुआत तीन चीजों को फोकस में रखकर हुई थी- पहला, उत्पाद भारतीय बाजार के लिहाज से खास हों और लोकल रीति-रिवाजों के अनुकूल हों। दूसरा- हमारे ऐप वर्ल्ड क्लास स्तर पर परफॉर्म करें और तीसरा यह लोगों की भाषा, इनकम के अनुकूल हों।

इसे भी पढ़िए :  लालू यादव ने शंकराचार्यों की नियुक्ति में मांगा आरक्षण...
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse