डिजिटल पेमेंट सेक्टर में एंट्री करेगा Whatsapp ?

0

लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप अब डिजिटल कामर्स क्षेत्र में जल्द ही कदम रख सकता है। व्हॉट्सऐप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन ने इसी मामले में शुक्रवार को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान उन तरीकों पर विचार विमर्श हुआ कि कैसे कंपनी देश के डिजिटल कामर्स क्षेत्र में योगदान कर सकती है।

इसे भी पढ़िए :  व्हाट्सएप पर रेप वीडियो दिखाये जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, मांगा जवाब

व्हाट्सऐप के 8 साल पुरे होने के मौके पर ब्रायन ऐक्टन ने व्हॉट्सऐप को डिजिटल की दुनिया में और आगे ले जाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने कहा आज की तारीख में व्हाट्सऐप पर दुनियाभर में हर महीने 1.2 बिलियन यूजर्स एक्टिव रहते हैं जिसमें से 200 मिलियन यूजर्स अकेले भारत से हैं। इस तरह भारत व्हाट्सऐप के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है।

इसे भी पढ़िए :  व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी, इस नए फीचर से अब वॉयसमेल भी करिए

उन्होंने कहा, भारत हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण देश है। 20 करोड़ लोग अपने दोस्तों , परिवारों और समुदायों को जोड़ने के लिए व्हॉट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। व्हॉट्सऐप का प्रत्येक फीचर सुगम, विश्वसनीय और सुरक्षित है। यह डिजिटल इंडिया पहल की सोच के अनुरूप है। एक्टन ने कहा कि भारत में अपना निवेश जारी रखेंगे।

इसे भी पढ़िए :  Whatsapp वीडियो कॉलिंग इन्विटेशन से रहें सावधान, हो सकता है बड़ा नुकसान