बैंक ऑफ बड़ौदा के एक अधिकारी ने पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि बैंक अच्छी ब्याज दर ऑफर कर अच्छी रेटिंग वाले ग्राहकों को फायदा देना चाहता है। गौरतलब है कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक साल के लिए मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) 8.35% तय किया है। वह अपने सबसे अच्छे ग्राहकों को इसी फ्लोर रेट पर होम लोन देगा और उनसे कोई स्प्रेड या मार्क-अप नहीं वसूलेगा। इधर, एसबीआई ने एक साल का एमसीएलआर 8% ही रखा है, लेकिन उसने होम लोन के लिए 65 बेसिस पॉइंट का मार्क-अप रखा है।
कैसे तय होता है क्रेडिट स्कोर?
किसी का सिबिल स्कोर कितना ज्यादा या कम होगा, यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करेगा कि वह पहले लिए लोन का रीपेमेंट में कितना अनुशासन बरता या अभी चल रहे लोन को रीपेमेंट कितने समय पर कर रहा है। सभी बैंकों को उनके ग्राहकों का लोन हिस्ट्री सिबिल जैसे क्रेडिट इन्फर्मेशन ब्यूरोज को मुहैया कराने होते हैं। इन्हीं आकंड़ों के आधार पर किसी का क्रेडिट स्कोर तैयार होता है।