आपके क्रेडिट स्कोर से तय होगी आपके होम लोन की EMI

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बैंक ऑफ बड़ौदा के एक अधिकारी ने पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि बैंक अच्छी ब्याज दर ऑफर कर अच्छी रेटिंग वाले ग्राहकों को फायदा देना चाहता है। गौरतलब है कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक साल के लिए मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) 8.35% तय किया है। वह अपने सबसे अच्छे ग्राहकों को इसी फ्लोर रेट पर होम लोन देगा और उनसे कोई स्प्रेड या मार्क-अप नहीं वसूलेगा। इधर, एसबीआई ने एक साल का एमसीएलआर 8% ही रखा है, लेकिन उसने होम लोन के लिए 65 बेसिस पॉइंट का मार्क-अप रखा है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद जनधन खातों में अचानक जमा हुई राशि पर सरकार की नजर

कैसे तय होता है क्रेडिट स्कोर?

किसी का सिबिल स्कोर कितना ज्यादा या कम होगा, यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करेगा कि वह पहले लिए लोन का रीपेमेंट में कितना अनुशासन बरता या अभी चल रहे लोन को रीपेमेंट कितने समय पर कर रहा है। सभी बैंकों को उनके ग्राहकों का लोन हिस्ट्री सिबिल जैसे क्रेडिट इन्फर्मेशन ब्यूरोज को मुहैया कराने होते हैं। इन्हीं आकंड़ों के आधार पर किसी का क्रेडिट स्कोर तैयार होता है।

इसे भी पढ़िए :  नये साल पर SBI का तोहफा, 0.9 फीसदी घटाई ब्‍याज दरें, होम और कार लोन लेना हुआ सस्‍ता
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse