आमिर खान ने ‘ऐ दिल है मुश्किल’ विवाद पर टिप्पणी से किया इनकार, इमरान खान बोले, ‘मुझे नहीं खानी मार’

0
आमिर खान

सुपरस्टार आमिर खान ने मुंबई में चल रहे मामी फिल्म समारोह में करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के रिलीज को लेकर चल रहे विवाद से संबंधित सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया। दरअसल फिल्म समारोह के उद्घाटन के दौरान आमिर से पूछा गया कि पाकिस्तानी फिल्म दिखाए जाने को लेकर हो रहे विरोध और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ विवाद पर उनका क्या विचार है? इस पर आमिर ने कहा, ‘मामी से पूछो’ यह कहकर वह आगे बढ़ गए। आपको बता दे, आमिर एक बार असहिष्णुता के मुद्दे पर बोले थे जो की काफी विवादों में घिर गया था। तो यह लाजमी है ऐसे में आमिर ने चुप्पी बनाए रखना ठीक समझा

इसे भी पढ़िए :  बेटी सुहाना की बिकिनी वाली वायरल तस्वीर पर शाहरुख ने क्या कहा?

वहीं, उनके भांजे और बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय इमरान खान से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे कई मुद्दों पर अपनी राय रखनी है लेकिन अगर मैं अपनी राय बता देता हूं तो कुछ लोग आकर मेरे घर को जलाने लगेंगे। इमरान ने आगे कहा कि मैं नहीं चाहता हूं कि लोग मुझे धमकाएं या पीटें इसलिए मैं कुछ नहीं बोलूंगा। मैं अपनी राय अपने तक ही सीमित रखूंगा।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान को ‘तोड़ने’ की कोशिश कर रहा है भारत: इमरान खान