आमिर खान ने ट्वीट कर बिहार में बाढ़ को लेकर अपनी चिंता जताई हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान दें ताकि बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद की जा सके।
I appeal everyone to contribute to CM’s Relief Fund of Bihar & other flood-affected states & let govt do their work: Aamir Khan #Floods pic.twitter.com/iru02xU0g8
— ANI (@ANI) August 21, 2017
आमिर से पहले मनोज वाजपेयी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैग करते हुए ट्वीट किया था कि मैंने हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्राकृतिक आपदा से प्रभावित इलाकों पर मदद की अपील की है। बिहार में बाढ़ की वजह से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 253 पहुंच गयी है, जबकि 18 जिलों के करीब 1 करोड़ 26 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। एनडीआरएफ की 28 टीम 1152 जवानों एवं 118 नौकाओं के साथ, एसडीआरएफ की 16 टीम 446 जवानों एवं 92 नौकाओं के साथ तथा सेना की 7 कॉलम 630 जवानों और 70 नौकाओं के साथ बचाव एवं राहत कार्य में जुटे हुए हैं।