42 की उम्र में ऐश्वर्या राय ने दिये बोल्ड सीन्स, खफा हुए अमिताभ

0
ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल‘ अपने बोल्ड सीन्स को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। कुछ दिन पहले खबर आयी थी कि बच्चन परिवार बहू ऐश्वर्या के फिल्म में रणबीर के साथ बोल्ड सीन्स को लेकर काफी नाराज़ है और बिग बी ने निर्देशक करन जौहर को फोन करके फिल्म से इन सीन्स को हटाने को भी बोला। जिस पर करन ने हामी भी भरी थी। लेकिन फिल्म का टीज़र देखने के बाद लगता है कि उन्होने ऐसा सिर्फ बिग बी का दिल रखने के लिए कहा था।

इसे भी पढ़िए :  कान्स फिल्म फेस्टिवल 2017: ये तीन भारतीय अभिनेत्रियां बढ़ाएंगी रेड कार्पेट की शान

कहा गया था कि बच्चन परिवार की नाराजगी को देखते हुए सीन्स में काँट छाँट की गयी है लेकिन उनकी ये खुशी तब गायब हो गयी जब पता चला कि करन ने ऐसा सिर्फ बिग बी का दिल रखने के लिए कहा, सारे सीन्स वैसे के वैसे ही हैं। फिल्म में ऐश्वर्या, रणबीर के अलावा फवाद खान और अनुष्का शर्मा भी हैं। स्लाइड में देखिये ऐश्वर्या और रणबीर के अंतरंग सीन्स की कुछ तस्वीरें!

इसे भी पढ़िए :  तस्वीरों में देखिए संजय दत्त की बायोपिक में कैसे दिखेंगे रणबीर कपूर