अजय देवगन ने गणेश चतुर्थी पर शेयर किया धार्मिक वीडियो ‘गजानन’

0
अजय देवगन

T-series प्रमुख भूषण कुमार भक्ति के गानों की एक पूरी श्रंखला लेकर आ रहे हैं जिसकी शुरुआत उन्होने ‘गजानन’ नाम के एक भक्ति सॉन्ग से की है। इस सॉन्ग में उन्होने एक्टर और फिल्ममेकर अजय देवगन को कास्ट किया है।

इसे भी पढ़िए :  करीना की प्रेगनेंसी पर ये क्या बोल गईं काजोल

गणेश चतुर्थी के पवित्र मौके पर T-series ने भक्ति सॉन्ग को लॉंच किया है। अजय ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने फैंस के साथ ये गीत शेयर किया है।

इस गीत को अपनी आवाज़ दी है सुखविंदर सिंह ने और इसके लीरिक्स लिखे हैं मनोज मुंतशिर ने। फिलहाल गाने का ऑडियो वर्ज़न लॉंच हो चुका है। और जल्द ही इसका वीडियो भी लॉंच किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का असर, रुकी अजय देवगन की फिल्म की शूटिंग