राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अक्षय कुमार सैनिकों और देश के प्रति अपने प्यार को जाहिर करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं। कई मौकों पर वो भारतीय सैनिकों के प्रति अपनी इज्जत को जताते रहते हैं। खिलाड़ी कुमार ने हाल ही में शहीदों की मदद के लिए एक मोबाइल ऐप भारत के वीर लॉन्च किया है। जिसके जरिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के शहीदों के परिवार को लोग दान दे सकते हैं। अक्षय ने सैनिकों के परिवार की मदद करने वाले लोगों का धन्यवाद दिया है। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा- छोटा या बड़ा हर चीज मायने रखती है। यह देखकर बहुत खुश हूं कि आप http://bharatkeveer.gov.in पर अपना सहयोग दे रहे हैं। इसी तरह प्यार और सपोर्ट करते रहिए।
बता दें कि इससे पहले अक्षय ने कहा था- हर कोई वर्दी में मौजूद दर्द झेलते उन लोगों से जुड़ना चाहता है। यह एक छोटा सा सपना था और इस सपने को पूरा करने के लिए, हमारी सरकार ने वाकई हमारी बहुत मदद की है। मैं सभी को हाथ जोड़ कर शुक्रिया करना चाहता हूं। मेरे पिता सेना में थे और मैं उनका बेटा हूं। मालूम हो कि अक्षय कुमार के दिमाग में यह विचार आतंकवाद पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म देखते हुए आया। उन्होंने इवेंट में कहा- इस वेबसाइट को ठीक ढाई महीने में तैयार किया गया हैं।
आप को बता दें कि शहीद हेड कांस्टेबल केपी सिंह पर निर्भर उनकी बीवी और मां के लिए लोगों ने 31,612 रुपए की राशि की सहायता पहुंचाई। वहीं एएसआई नरेश कुमार के परिवार के लिए 28,851 रुपए और एएसआई संजय कुमार के परिवार के लिए 25,821 रुपए की आर्थिक सहायता की। इसी प्रकार अन्य शहीद जवानों के परिवार के लिए भी लोग इस वेबसाइट के जरिए आर्थिक मदद पहुंचा रहे है।