क्या अकेले रह जाएंगे कपिल शर्मा, शो से जुड़े कई अहम कलाकार कहेंगे अलविदा?

0
कपिल शर्मा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

‘द कपिल शर्मा शो’ दिन पर दिन विवादों से घिरता चला जा रहा है, शो में ”डक्टर गुलाटी” का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर से कपिल के झगड़े की बात अभी ताज़ा ही थी कि अब खबर है कि अली असगर और चंदन प्रभाकर ने भी शो को बॉयकॉट कर दिया है। कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के साथ बदतमीजी करते हुए उन्हें शो से निकालने की बात भी कही थी इस विवाद का सीधा असर ‘द कपिल शर्मा शो पर पड़ रहा है’, इसके बाद कपिल शर्मा ने फेसबुक पर पोस्ट किया कि उनके और सुनील के बीच हुआ विवाद उनका घरेलु मैटर था और लोगों को ज्यादा मजे नहीं लेने चाहिए, फिर उन्होंने ट्विटर पर सुनील ग्रोवर को टैग करते हुए उनसे माफी भी मांगी, हालांकि इसका कुछ असर नहीं हुआ और सुनील ने उन्हें लोगों का सम्मान करने की सलाह दे डाली। खबरें आ रही हैं कि सुनील ग्रोवर के बाद अब नानी और चंदू चायवाला का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर और अली असगर शो की शूटिंग पर नहीं आए और कपिल को अकेले कीकू शारदा और नवजोत सिंह सिद्धू के साथ शूटिंग करनी पड़ी।

इसे भी पढ़िए :  बिग बॉस विनर ने उठाया यह खौफनाक कदम, FB पर लाइव सुसाइड करने की कोशिश

डीएनए की खबर के अनुसार कपिल को पिछले दिनों अपने शो की शूटिंग चंदन, सुनील और अली के बिना करनी पड़ी। चंदन शो में चंदू चायवाले की भूमिका निभाते हैं वहीं अली नानी के किरदार में दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। शो से जुड़े एक सूत्र ने डीएनए से कहा, “सुनील वापस नहीं लौट रहे हैं। अली और चंदन ने भी शो का बायकॉट किया इस वजह से कपिल के साथ केवल कीकू शारदा रह गए, वहीं कपिल के करीबी नवजोत सिंह सिद्धू भी शूटिंग पर पहुंचे थे,लेकिन ऐसा कब तक चलेगा?

इसे भी पढ़िए :  अब UN मुख्यालय में प्रदर्शित होगी बिग बी की 'पिंक', स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए टीम को किया इनवाइट

सुनील ग्रोवर कपिल के शो में रिंकू भाभी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी का किरदार निभाते हैं और वह शो का अहम हिस्सा हैं। शो में वापस नहीं लौटने के बारे में उनसे जुड़े एक सूत्र ने डीएनए को बताया, “सुनील ने शो पर वापस नहीं लौटने का फैसला किया है। वह सोनी चैनल के कॉन्ट्रेक्ट से बंधे हुए हैं, कपिल शर्मा के प्रोडक्शन हाउस से नहीं। सुनील ने सोनी से यह साफ कर दिया है कि कपिल के बर्ताव के बाद वह शो पर वापस नहीं लौट सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  सलमान खान ने शेयर की नन्हें स्टार की क्यूट वीडियो

अगले स्लाइड में पढें – इन सभी कलाकारों के अलावा सिद्धू भी छोड़ सकते हैं कपिल का कॉमेडी शो, आखिर क्यों ?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse