‘महाभारत’ को बनाने के लिए आमिर ने एक पूरी प्लानिंग तैयार कर ली है, वह इसे 7 भागों में बनाने की तमन्ना रखते हैं। आमिर कहते हैं, ‘जिस तरह से मैं सोच रहा हूं उसमें 7 भाग में ‘महाभारत’ पर फिल्म बनाई जा सकती है। क्योंकि फिल्म के पहले भाग में तो सिर्फ भीष्म पितामह की कहानी होगी। भीष्म पितामह ही पहले भाग के हीरो भी होंगे। जब तक हम भीष्म पितामह को नहीं समझेंगे महाभारत को नहीं समझ सकते हैं। पहले भाग के अंत में कौरव और पांडव का जन्म होगा और उनका बचपन दिखाया जा सकेगा।’
देश भर में ‘महाभारत’ के कई वर्जन हैं लेकिन आमिर को ‘महाभारत’ का बंगाली वर्जन सबसे ज्यादा दिलचस्प लगता है। वह कहते हैं, ‘महाभारत’ के रिसर्च में हमें बहुत मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि इसके कई वर्जन हैं कोलकाता का अलग वर्जन है, मद्रास का अलग है और उत्तर भारत का अलग है। इनमें से बंगाली वर्जन को मैंने पढ़ा है। बहुत कमाल का है बंगाली वर्जन। क्योंकि बंगाली वर्जन द्रौपदी के पॉइंट ऑफ व्यू से लिखा गया है जिसमें ‘महाभारत’ के अंत में पांडवों के पहाड़ पर चढ़ने का वर्णन बहुत बेहतरीन है। मैंने इसे तीन से चार दफा पढ़ा है।’ अब देखना यह है कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ‘महाभारत’ का कैसा दिलचस्प रूप हमारे सामने लेकर आते हैं































































