10. अमिताभ और जया भादुडी पहली बार पुणे में मिले थे। इसके बाद दोनों फिल्म गुड्डी के सेट पर मिले। दोनों ने कभी एक दूसरे कों डेट नहीं किया। दोनों हमेशा दोस्तों की पार्टी में ही मिलते थे। फिल्म ‘जंजीर’ के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
इसे भी पढ़िए : नोटबंदी को लेकर जया बच्चन और ऐश्वर्या के बीच मतभेद, बहू ने की तारीफ, सास ने किया विरोध
































































