11. फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ से अमिताभ और रेखा के बीच नजदीकीयां बढ़ने लगी। कई खबरों के मुताबिक जया अमिताभ और रेखा की नज़दीकियों से परेशान रहती थी इसलिए उन्होने रेखा को चेतावनी भी दी। 1982 में जब अमिताभ का एक्सिडेंट हुए तो जया ने रेखा को बिग बी से मिलने नहीं दिया।
































































