सेंसर बोर्ड के कारण मेरा कैरियर सात साल तक खराब रहा: अनुराग कश्यप

0

 

दिल्ली

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने सेंसर बोर्ड की आज आलोचना की और उसपर सेंसरशिप के दिशा-निर्देशों के कारण सात साल तक अपना कैरियर अवरूद्ध करने का आरोप लगाया।

इस साल मेलबर्न में आयोजित भारतीय फिल्मोत्सव में एक अतिथि के रूप में आये कश्यप ने एबीसी मेलबर्न रेडियो चैनल से कहा, ‘‘सेंसरशिप के कारण मेरा कैरियर सात साल तक अवरूद्ध हो गया था।’’ कश्यप :43: ने कहा कि उनकी फिल्म ‘पांच’ को शुरू में मादक पदार्थ के मुद्दे और पुलिस अधिकारी के खिलाफ हिंसा के कारण रोक दिया गया था और बाद में बोर्ड ने इसे पास किया जिसके कारण हमारा निर्माता दिवालिया हो गया।

इसे भी पढ़िए :  राहुल राज सिंह की सफाई, प्रत्‍यूषा के पिता ने ही उसे बताया था 'वेश्‍या'

कश्यप ने कहा, ‘‘मुझे दृश्यों को हटाने के लिए कहा गया था।’’ उनकी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ प्रदर्शित करने को लेकर बोर्ड के साथ उनका टकराव हो गया था।

इसे भी पढ़िए :  भाभी जी घर पर हैं की एक्स अंगूरी भाभी करेंगी आईटम नंबर