जहां पूरी दुनिया महानायक अमिताभ बच्चन की फैन हैं वहीं बिग बी आजकल किसी की आवाज़ के बहुत बड़े कायल हो गए हैं जी हाँ अमिताभ अपनी अगली फिल्म ‘पिंक‘ की एक पाकिस्तानी मशहूर सिंगर कुर्त-उल-एन बलोच की आवाज़ के फैन हो गए हैं। बलोच ने फिल्म में ‘कारी कारी’ सोंग गाया है जिसको अभिनेत्री तापसी पन्नु, कीर्ति कुल्हारी और आन्द्रिया पर फिल्माया गया है। बिग बी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर ‘क्या आवाज़ है… सुनिए ‘ कैप्शन के साथ पोस्ट ये गाना पोस्ट किया है।
फिल्म 16 सितंबर 2016 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो जाएगी। फिल्म का निर्देशन अनिरुद्ध चौधरी ने किया है और निर्माता शुजीत सरकार हैं। इससे पहले शुजीत और अमिताभ की जोड़ी ने ‘पिकू’ से काफी सफलता हासिल की थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक वकील का किरदार में हैं। देखें वीडियो!