रियो ओलंपिक में देश को पहला मेडल दिलाने वाली पहलवान साक्षी मलिक अपने वतन लौट आई हैं। इस दौरान हरियाणा में साक्षी का जोरदार स्वागत किया गया। खेल मंत्री अनिल विज ने ऐलान किया कि साक्षी सरकार की मुहिम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर होंगी।
वहीं, बहादुरगढ़ में हुए सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषित ढ़ाई करोड़ का चेक भी साक्षी मलिक को सौंपा। इस दौरान साक्षी ने समारोह में कहा कि मैं सभी के सहयोग के लिए शुक्रिया अदा करती हूं। उम्मीद है कि भविष्य में भी ऐसा सहयोग मिलेगा।
इससे पहले प्रदेश में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर फिल्म अभिनेत्री परिणिती चोपड़ा थीं। चोपड़ा की नियुक्ति को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। तब अनिल विज ने कहा था कि उनकी जानकारी के बिना ही नियुक्ति हो गई।बाद में मुख्यमंत्री ने बहादुरगढ़ में मंच से साक्षी को ब्रांड एंबेसडर बनाने की बात कही। ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद साक्षी अपना उदाहरण देकर लोगों से बेटियों को कोख में नहीं मारने की अपील करेगी।
Haryana health minister announces Sakshi Malik as brand ambassador of ‘Beti Bachao Beti Padhao’ https://t.co/TqhJA5iVCx via @NewsNationTV
— ANIL VIJ Minister (@anilvijminister)
केवल प्रदेश सरकार ही नहीं, बल्कि केंद्र सरकार भी बेटियों को बचाने के लिए साक्षी का सहारा लेगी और इस पर जल्द ही निर्णय लिया जा सकता है। बेटियों से जुड़ी अन्य योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए भी साक्षी मलिक का सहारा लिया जा सकता है।
इस तरह की योजनाओं के प्रचार के लिए साक्षी मलिक के ओलंपिक में मेडल जीतने का वीडियो दिखाने के साथ ही उसके फोटो के साथ लिखे स्लोगन लिखकर जागरूक किया जाएगा।