बिग बी करेंगे मोदी सरकार की सालगिरह के शो की मेजबानी

0

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर 28 मई को इंडिया गेट पर आयोजित होने वाले ‘जरा मुस्करा दो’  कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद के ज्यादातर सहयोगियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है, जिसकी मेजबानी बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन करेंगे।

ज़ी न्यूज़ के मुताबिक इस कार्यक्रम में मोदी सरकार की उपलब्धियों को उजागर करने के लिए कई कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। शो का पूरे देश में दूरदर्शन पर प्रसारण किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों खासतौर पर स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल इंडिया और ग्रामीण विद्युतीकरण को उजागर किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  रितिक रोशन निकले सलमान से भी आगे, साइन की 550 करोड़ की डील

इसके अलावा केंद्र सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर देश के विभिन्न शहरों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। भाजपा की पूरे देश में 26 मई से 10 जून के बीच सरकार की सफलताओं को उजागर करने के लिए 200 से अधिक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है। मोदी के विभिन्न स्थानों पर इन रैलियों को संबोधित करने की संभावना है। इसकी शुरूआत वह 26 मई को सहारनपुर में रैली को संबोधित करके करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  कमाई के मामले में सलमान की बाकी फिल्मों के मुकाबले सबसे फिसड्डी रही 'ट्यूबलाइट', ये रहा कलेक्शन

सरकार ने शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में कार्यक्रम की तैयारियों की निगरानी के लिए एक समिति का गठन किया था। नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और राज्यवर्धन सिंह राठौर इस समिति के सदस्य हैं।

इसे भी पढ़िए :  ये है प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल