बिग बॉस विनर ने उठाया यह खौफनाक कदम, FB पर लाइव सुसाइड करने की कोशिश

0
बिग बॉस

रियलिटी शो ‘बिग बॉस ‘ कन्नड़ सीजन 4 के विनर प्रथम ने एक चौंका देने वाली हरकत की है, दरअसल बुधवार को अपने बंगलुरु स्थित घर में प्रथम ने आत्महत्या की कोशिश की। उन्होंने नींद की गोलियां खाकर सुसाइड का प्रयास किया, इतना ही नहीं उन्होंने इस घटना का वीडियो बनाया और उसे अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड भी किया।

 बिग बॉस

प्रथम ने अपने इस कदम का जिम्मेदार अपने दोस्त लोकेश को ठहराया है उन्होंने वीडियो में कहा कि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं जिंदगी में कभी सुसाइड की कोशिश करूंगा, लेकिन इसने मुझे बहुत परेशान किया, जिसके बाद मेरे पास सुसाइड करने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं बचता है, मुझे अभी तक चैनल से प्राइज मनी नहीं मिला है, लेकिन लोग अभी से पूछ रहे हैं कि मैं पैसे कभी जरूरतमंदों को दान दूंगा। उन्होंने मीडिया को उनके खिलाफ गलत खबरें प्रकाशित करने का भी जिम्मेदार ठहराया।

इसे भी पढ़िए :  सोनम कपूर को इस वजह से होना पड़ा अमिताभ बच्चन के गुस्से का शिकार

दरअसल प्रथम ने वादा किया था कि वो जीती हुई राशि अपने पास नहीं रखेंगे और जरूरतमंदों को दान दे देंगे। प्रथम के शो जीतने के बाद से ही लोग उनसे पूछने लगे कि वो पैसे कब दान देने वाले हैं,उन्होंने अपना चेकबुक और पासबुक भी दिखाया और कहा मैं जीती हुई राशि का एक रुपया भी नहीं रखूंगा।

इसे भी पढ़िए :  शाहरुख ने अनुष्‍का की 'पतली कमरिया' को देख बोले 'लपालप लॉलीपॉप लागेलू...'

प्रथम ने लोकेश पर उनका नाम खराब करने का आरोप लगाया, प्रथम ने कहा कि मैं कुछ भी करता हूं, उसका गलत मतलब निकाल लिया जाता है, मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता। यह मेरा आखिरी फेसबुक लाइव होगा। माफी चाहूंगा अगर मैंने किसी को दुख पहुंचाया हो तो।

इसे भी पढ़िए :  क्या अकेले रह जाएंगे कपिल शर्मा, शो से जुड़े कई अहम कलाकार कहेंगे अलविदा?

हालांकि प्रथम की सुसाइड की कोशिश नाकाम रही और उन्हें फोर्टीस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि प्रथम ने ये सब पब्लिसिटी के लिए किया है।