बिग बॉस कंटेस्टेंट ओम जी महाराज के खिलाफ साइकिल चोरी का आरोप, गैर जमानती वारंट जारी

0
बिग बॉस
फाइल फोटो

‘बिग बॉस 10’ में नजर आनेवाले कंट्रोवर्सियल गुरू स्‍वामी ओम जी महाराज एक नई मुसीबत में फंसते नज़र आ रहे हैं। दिल्ली की एक अदालत ने स्वयंभू बाबा स्वामी ओमजी महाराज के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है। अदालत ने ओमजी महाराज को 3 दिसंबर को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है। पहले भी ओमजी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी हो चुका है। ओमजी पर चोरी, फिरौती सहित अन्‍य मामलों में कई केस दर्ज हैं। फिलहाल अदालत ने जिस मामले में ओमजी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है वो साइकिल चोरी का मामला है, जो उनके भाई ने ही उनके खिलाफ दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़िए :  10 घंटे में सवा दो लाख से ज्यादा लोगों ने देखा यह वीडियो

नवंबर 2008 में विनोदानंद झा उर्फ स्वामी सदाचारी साई बाबा ओमजी महाराज के छोटे भाई प्रमोद झा ने आरोप लगाया था कि बाबा ओमजी ने उनकी साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर 11 साइकिलें, महंगे स्पेयर पार्ट्स और घर के कुछ जरूरी कागजात चुराए। बाबा के साथ तीन लोग और भी थे। प्रमोद झा का कहना है उनके बेटे ने बाबा ओमजी को सामान चुराते देखा था। दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार स्वामी जी महाराज पर आर्म्स एक्ट और टाडा के तहत 7 मामले दर्ज हैं।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म 'वीर दी वेडिंग' में नए अवतार में नज़र आएंगी सोनम कपूर

swami-om

अदालत ने कहा कि आठ नवंबर को पेशी से छूट का आवेदन मंजूर कर लिया गया और इस निर्देश के साथ गैर जमानती वारंट पर स्थगन लगा दिया गया था कि वह 21 नवंबर को जरूर पेश होंगे लेकिन वह नहीं आए। आपको बता दें कि साल 2008 में स्वामी ओमजी पर उनके भाई ने लोधी कॉलोनी थाने में चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया था।

इसे भी पढ़िए :  इस भारतीय अभिनेता की फिल्म रिलीज पर खाड़ी देशों में छुट्टी का एलान

शायद आपको पता नहीं होगा कि खुद को संत बताने वाले ओमजी महाराज पर आर्म्स एक्ट, आतंकवाद व विध्वंसकारक गतिविधि निरोधक अधिनियम के तहत भी मुकदमा चल रहा है।