हम सभी की जिंदगी जितनी आसान दिखती है, उतनी होती नहीं है। हम सभी अपनी जिंदगी से उलझनें और दिक्कतों को सुलझाने में लगे रहते है। खुश रहने की कोशिश करते हैं। ताकि जिंदगी को और आसान बना सके। इसी पर आधारित है, ‘डियर जिंदगी’ की कहानी।
श्रीदेवी के साथ इंग्लिश विंग्लिश जैसी हिट फिल्म दे चुकीं गौरी शिंदे अपनी नई फिल्म डियर जिंदगी के साथ बिल्कुल तैयार हैं। इंग्लिश विंग्लिश में गौरी शिंदे ने श्रीदेवी को डायरेक्ट किया था। एक अच्छी कहानी पर श्रीदेवी की शानदार एक्टिंग और गौरी शिंदे के विजन ने कमाल का काम किया था और यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। अब गौरी अपने नए प्रोजेक्ट के साथ एक बार फिर से दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने आ गई है।
इस फिल्म की कहानी ऐसी है कि आज कल का यूथ खुद को इससे जोड़ कर देख सकता है। फिल्म में एक लड़की है कायरा। कायरा की जिंदगी में तीन लड़के आते हैं। लेकिन तीनों से उसका ब्रेकअप हो जाता है। अपनी जिंदगी को लेकर उसके जहन में कई सवाल होते हैं। अपनी इसी कश्मकश और जिंदगी की सवालों को सुलझाने की कोशिश में वह डॉक्टर जहांगीर खान से मिलती है। जहांगीर यानि जग्स उसे जिंदगी समझना और उसे इंजॉय करना सिखाते हैं।