बड़े परर्दे पर उतरी “डियर जिंदगी”, रिव्यू में पढ़ें जिंदगी क्यों है इतनी डियर

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

डियर जिंदगी

अब फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में शाहरुख खान और आलिया भट्ट के अलावा कुणाल कपूर, अंगद बेदी और अली जाफर हैं। शाहरुख खान फिल्म में एक कैमियो कर रहे हैं। ऐसा कैमियो जो थोड़ा सा एक्सटेंडेड है। शाहरुख और आलिया फिल्म के लिए एक फ्रेश पेयर हैं। भले ही दोनों का रोमांटिक एंगल नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  PICS: ग्रैमी अवार्ड्स में बेबी बंप के साथ स्टेज पर बोल्ड बियॉन्से

इंटरवल के बाद कायरा यानी आलिया की जिदंगी को डरते-डरते अपने ही बनाए स्टाइल में जीने की मजबूरी का क्लाइमेक्स भी गौरी ने प्रभावशाली ढंग से फिल्माया है। मुबंई और गोवा की लोकेशन पर शूट गौरी की यह फिल्म हमें यह बताने में काफी हद तक सफल कही जा सकती है कि जिन खुशियों को पाने के लिए हम हर रोज बेताहाशा बिना किसी मंजिल के भागे जा रहे हैं और बेवजह टेंशन में रहने लगते हैं, अपनों से दूरियां बनाने और अपनों पर चीखने चिल्लाने लगते हैं, उन खुशियों को तो खुद हमने अपने से दूर किया है। गौरी की ‘डियर जिदंगी’ में आपको शायद इन सवालों का जवाब मिल जाए। गौरी की इस फिल्म में आपको उनकी पिछली फिल्म की तरह के टिपिकल चालू मसाले, आइटम नंबर और मारामारी देखने को नहीं मिलेगी। गौरी ने फिल्म के किरदारों को स्थापित करने में पूरी मेहनत की है।

इसे भी पढ़िए :  सिनेमाघर में नहीं बजा राष्ट्रगान, बिना मूवी देखे बाहर आई हॉकी खिलाड़ी

अगली स्लाइड में देखिए मूवी कि कुछ झलकिया।

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse