चिंकारा शिकार मामला: जोधपुर पहुंचे सलमान, सैफ, तब्बू, सोनाली और नीलम, कोर्ट में आज दर्ज होंगे बयान

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

ये है पूरा मामला –

1999 में आई फिल्म ‘हम साथ साथ है’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर हिरणों के शिकार का आरोप लगा था। एक और दो अक्टूबर 1998 की रात फिल्म कि शूटिंग के दौरान जोधपुर के पास कांकाणी में दो काले हिरण के शिकार का आरोप सलमान खान पर लगा था। शूटिंग के दौरान सलमान खान के साथ सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू औऱ नीलम भी थे। लिहाजा कोर्ट ने सलमान के साथ इन लोगों को भी बयान दर्ज कराने का आदेश दिया है।

इसे भी पढ़िए :  विशाल डडलानी ने मोदी पर बोला हमला, नोटबंदी फैसले को बताया मज़ाक

फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर हिरणों के शिकार के तीन केस चले और एक केस शिकार के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार को लेकर चला।

इसे भी पढ़िए :  तैमूर को मिला किन्नरों का आशीर्वाद

* 18 जनवरी को सलमान खान हथियार के केस में लोअर कोर्ट से बरी हो चुके हैं।

* भवाद के चिंकारा केस में सलमान हाईकोर्ट से बरी हो चुके हैं।

* घोड़ाफार्म चिंकारा केस में भी सलमान हाईकोर्ट से बरी हो चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  'शो' को भुगतना पड़ रहा है कपिल शर्मा की बदतमीज़ी का खामियाज़ा!

चार में से तीन में सलमान बरी हो चुके हैं अब ये आखिरी केस कांकाणी में काले हिरणों के शिकार का है जिसमें सलमान और फिल्म के दूसरे कलाकारों को आज जोधपुर की सीजेएम कोर्ट में बयान दर्ज कराना है।

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse