फिल्म ‘सरकार 3’ विवाद पर बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला, रामगोपाल वर्मा को अदालत ने दिया ये आदेश

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

निर्माता-निर्देशक रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘सरकार 3’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई ,बॉम्बे हाईकोर्ट ने रामगोपाल वर्मा को फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर नीलेश गिरकार के लिए स्पेशल स्क्रिनिंग रखने का आदेश दिया है। नीलेश ने 30 जनवरी को हाईकोर्ट में अपील करते हुए दावा किया था कि उन्होंने ‘सरकार 3’ की स्क्रिप्ट लिखी है। इसके बावजूद रामगोपाल वर्मा ने उनका उचित मेहनताना और आभार व्यक्त नहीं किया है। ‘सरकार 3’ मे महानायक अमिताभ बच्चन, मनोज बाजपेई, जैकी श्रॉफ, रोनित रॉय, यामी गौतम, सुप्रिया पाठक, अमित साध और रोहिणी हत्तंगड़ी अहम भूमिका मे हैं । नीलेश ने अपने आरोप में यह भी कहा है कि उन्हें स्क्रिप्ट लिखते समय जो बड़े-बड़े वादे किए गए थे उसके अनुसार मेहनताने के पैसे नहीं दिए गए हैं। तभी से ‘सरकार 3’ कॉपीराइट उलल्घंन के विवाद में फंस गई है। हाईकोर्ट में 11 मार्च को हुई पेशी में न्यायधीश गौतम पटेल ने रामू को 6 लाख 20 हजार रुपए कोर्ट में पेमेंट सेटलमेंट के लिए जमा करने का फरमान सुनाया था। अब इस केस में बीते 17 मार्च को हुई पेशी में न्यायधीश पटेल ने रामगोपाल वर्मा के वकील को नीलेश और उनके वकील के लिए स्पेशल स्क्रिनिंग रखने का आदेश दिया था। फिल्म देखने के बाद नीलेश को यह पता चल जाएगा कि फिल्म में उनकी कितनी स्क्रिप्ट का इस्तेमाल कितना किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  आखिर ऐसा क्या हुआ जो ट्विंकल को करनी पड़ी ऑटोरिक्शा की सवारी, जानना चाहेंगे आप?

अदालत ने अपने फरमान में और क्या कुछ कहा- पढ़िए अगले स्लाइड में

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse