अधिवक्ता प्रजीत तिवारी ने अदालत में पेश किये गये इस्तगासे में कहा कि अभिनेत्री राखी सांवत ने काले रंग की ड्रेस पहनी और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की। उस ड्रेस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो बनी हुई थीं। इस्तगासे के अनुसार, ऐसी ड्रेस पहन कर राखी ने प्रधानमंत्री का अपमान किया है। इस्तगासे पर सुनवायी कर रही अदालत ने पुलिस को मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश दिये थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 292, 293, 294, 501 और महिला अश्लील निरूपण अधिनियम की धाराओं के तहत अभिनेत्री राखी सांवत के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच कर रही है।
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी के प्रिंट वाली अर्धनग्न ड्रेस पहनकर एक्ट्रैस राखी सावंत ने अमेरिका में 10 अगस्त को एक प्रोग्राम में कैट वॉक किया था ।
जिसको लेकर कांकरोली पुलिस ने कोर्ट के ऑर्डर पर एफआईआर दर्ज कर ली है। राखी सावंत के खिलाफ राजसमंद के वकील प्रजीत तिवारी ने मुकद्दमा दर्ज करवाया है।
वहीं इस मामले में राखी सावंत का कहना है कि वह पीएम की इज्जत करती है और अगर मोदी के लिए जेल भी जाना पड़े, तो वह तैयार है। राखी ने कहा कि पीएम की तस्वीर वाली ड्रेस पहनकर उसने कोई गुनाह नहीं किया है। जिस वकील ने मुकद्दमा दर्ज किया है, उसने पब्लिसिटी स्टंट के लिए ऐसा किया है।
राखी ने कहा कि हां देश के स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेशन प्रोग्राम के तहत अगस्त में उसने एक देश का प्रतिनिधित्व करते हुए यह ड्रेस पहनी थी, कोई गुनाह थोड़ी कर लिया।
राखी ने कहा कि जब देश में मोदी के पुतले जलाए जाते हैं, तब ऐसे केस दर्ज क्यों नहीं कराए जाते। बता दें कि राखी ने प्रधानमंत्री की तस्वीर वाली काले रंग की अर्धनग्न ड्रेस पहन रखी थी और उसकी तस्वीरें उसने इंटरनेट पर डाल दी थीं।