घाटों के शहर बनारस में 31 को पहुंचेंगे शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा

0
SHAHRUKH KHAN

घाटों के शहर बनारस में बालीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख खान और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी आगामी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रचार के सिलसिले में बनारस आएंगे। पहली बार बनारस आ रहे शाहरूख युवाओं से खास मुलाकात करेंगे और उनसे ढ़ेर सारी बाते करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  बदल गईं राधे मां: पहले उनके पांव छूते थे लोग..अब वो छूती हैं दूसरों के पांव और लेती हैं आशीर्वाद

हैरी मेट सेजल में शाहरुख खान उर्फ हैरी एक पर्यटक गाइड के रूप में नज़र आएंगे, और अनुष्का शर्मा उर्फ सेजल एक वकील है और वो यूरोप की सैर पर निकली हैं। फिल्म 3 अगस्त, 2017 को देशभर में रिलीज होगी।

इसे भी पढ़िए :  रणबीर की 'break up party' पर थिरके लोग, देखें वीडियो

Click here to read more>>
Source: NBT