प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 33वीं बार अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित किया । पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जीएसटी से होने वाले फायदे के साथ-साथ बाढ़ से होने वाले नुक्सान समेत कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि इस बार जीएसटी पर ढेरों चिट्ठियां और कॉल आए हैं। अभी जीऐसटी लागू हुए सिर्फ एक महीना हुआ है और इसके फायदे सभी के सामने आने लगे हैं।
मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले असम और गुजरात में आई भयंकर बाढ़ का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कभी-कभी प्राकृतिक आपदाएं देश के लिए ज्यादा नुकसान दायक साबित होती है। पीएम मोदी ने देश में बाढ़ प्रभावित राज्यों गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल का जिक्र करते हुए कहा कि सेना और एनडीआरएफ के जवान आपदा पीड़ितों की सेवा के लिए जुटे है।
पीएम मोदी ने कहा हमें संकल्प करना है, गंदगी- भारत छोड़ो, गरीबी- भारत छोड़ो, आतंकवाद- भारत छोड़ो, जातिवाद- भारत छोड़ो, सम्प्रदायवाद- भारत छोड़ो। पीएम मोदी ने आगे कहा 15 अगस्त 2017 को हम संकल्पपर्व के रूप में मनाएं, 2022 में आजादी के 75 साल के मौके पर हम उस संकल्प को सिद्धि में परिणत करके रहेंगे।