रितिक रोशन और यामी गौतम की फिल्म ‘काबिल’ दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। हर तरफ लोग फिल्म की स्टार कास्ट की तारीफ कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छी कमाई कर लिए है। तो जब इतना सब अच्छा हो ही रहा है, तो फिल्म की सक्सेस पार्टी तो बनती ही है। फिल्म की सक्सेस पार्टी तो डिसाइडेड है लेकिन इसमें रितिक थोड़ा सा ट्विस्ट ले आए हैं। दरअसल रितिक फिल्म की सक्सेस को सिर्फ अपनी टीम ही नहीं, बल्कि फैंस के साथ भी सेलिब्रेट करना चाहते हैं जिसके लिए उनकी एक छोटी से शर्त है, वो शर्त क्या है? ये हम आपको बताते हैं।
अपने फैन्स को इन्वाइट करने के लिए ऋतिक ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ऋतिक ने बताया कि जब वह कोच्चि से लौट रहे थे तो उनके किसी फैन ने उन्हें ट्विटर पर पूछा कि काबिल की पार्टी कहां है। इस पर मैंने अपनी टीम से बात की और सोचा कि काबिल की पार्टी आप लोगों के बिना तो ही नहीं सकती। क्योंकि काबिल जो भी है आपकी वजह से है। मेरे, यामी, रोहित और रौनित के साथ पार्टी करने के लिए आपको एक छोटा सा काम करना है। आपको काबिल की मूवी टिकट के साथ एक सेल्फी लेनी है और #celebratekaabil के साथ पोस्ट करनी है।
It’s done! Thank u kaabil team for making my idea happen!!! #celebrateKaabil pic.twitter.com/jO0lGSZGJ4
— Hrithik Roshan (@iHrithik) February 2, 2017
अगली स्लाइड में पढ़ें कि पाकिस्तान में फिल्म को कैसा रेस्पोंस मिल रहा है