‘रईस’ और ‘काबिल’ के क्लैश पर रितिक ने दिया ये बयान…

0
रईस

शाहरुख खान की ‘रईस’ और ऋतिक रोशन की ‘काबिल’ की क्लैश को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रहे घमासान के बीच रितिक ने कहा कि वह नहीं जानते कि क्या होगा लेकिन वह अपनी फिल्म को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्मों के बीच मुकाबला हो सकता है लेकिन उनकी दोनों की दोस्ती के बीच कोई मुकाबला नहीं है। बता दें, रितिक और शाहरूख अच्छे दोस्त रहे हैं। दोनों के बीच कभी मनमुटाव वाली खबरें नहीं आई।

इसे भी पढ़िए :  हरामखोर का ट्रेलर जारी, टीचर और छात्रा के बीच की प्रेम कहानी पर आधारित है फिल्म

जैसा कि सभी जानते है कि रितिक रोशन की काबिल और शाहरूख की रईस दोनों ही फिल्में 25 जनवरी को रिलीज हो रही हैं। रितिक के मुताबिक फिल्म में उनका रोल उनके लिए काफी चेलेंजिंग रहा। उनका कहना है कि इस फिल्म में उन्हें एक हीरो की तरह नहीं दिखना था बल्कि एक नैचूरल और रियल दिखना था। रितिक ने कहा कि उनके लिए एक अंधे आदमी के कैरेक्टर को निभाना उनके लिए अब तक निभाए गए रोल में से काफी मुश्किल रही।

इसे भी पढ़िए :  'इंटरकोर्स' विवाद पर बाले शाहरुख, 'जब हैरी मेट सेजल' में कुछ भी भद्दा नहीं