भारत आ रहे जस्टिन बीबर की डिमांड हुई वायरल, लिस्ट में फ्रीज से लेकर पानी तक का जिक्र

0
जस्टिन बीबर

मुंबईः इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर 10 मई को म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए मुंबई पहुंच रहे हैं। भारत में यह उनका पहला प्रोग्राम होगा। लेकिन इससे पहले बीबर ने जो डिमांड की लंबी लिस्ट दी है वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। यह लिस्ट बीबर का प्रोग्राम कर रही व्हाइट फॉक्स इंडिया कंपनी ने जारी की है। ये कॉन्सर्ट नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में होने वाला है। जस्टिन बीबर के इस कॉन्सर्ट को व्हाइट फॉक्स इंडिया नाम की एक कपंनी ने आयोजित किया है। इस कपंनी ने जस्टिन की जो डिमांड लिस्ट जारी की है। उसे देखकर हम तो चौंक गए हैं। शायद आपका भी वही रिएक्शन होगा जो हमारा हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  कल है जस्ट‍िन बीबर का शो, 25 डांसर्स के साथ शो में करेंगे एंट्री तो सोने-चांदी की प्लेटों में होगा डिनर

जस्टिन बीबर भारत दौरे में 10 मई को आने वाले हैं। और इसके लिए उनके फैन्स काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। उनके आने का कार्यक्रम लगभग चार महीने से तय है और इसकी तैयारी भी जोर शोर से चल रही है। लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल जस्टिन बीबर के डिमांड की लिस्ट इतनी लंबी है कि आप भी अपना सर पकड़कर बैठ जाएंगे। दरअसल ये डिमांड ना सिर्फ लंंबी चौड़ी है बल्कि काफी खर्चिला भी है।

इसे भी पढ़िए :  एयरपोर्ट से बाहर निकले अक्षय कुमार, फैन्स ने जस्टिन बीबर समझ घेरा

सिक्युरिटी की वजह से एक के बजाय दो फाइव स्टार होटल बुक किए जाएं। होटल में 13 कमरे बुक किए जाएं।
* ड्रेसिंग रूम के सभी पर्दे सफेद हों। कमरे में कांच के दरवाजे वाला फ्रीज हो।
* बीबर के कमरे में पानी की 24 बॉटल, 4 एनर्जी ड्रिंक, 6 विटामिन वॉटर की बॉटल, 6 क्रीम सोडा और चार नेचुरल जूस रखे हों।
* खाने की चीजों में रैंच सॉस, डाइस्ड फ्रूट, नारियल पानी, बादाम शेक, प्रोटीन पाउडर, ऑर्गेनिक शहद, केले, हर्बल टी, बिना बीज वाले अंगूर की मांग रखी गई है।
* कमरे में इंस्ट्रूमेंट्स लगाने के लिए आठ पावर आउटलेट्स और 12 रूमाल, पूरी टीम के लिए व्हाइट क्रू नेक टीशर्ट और लो-राइस व्हाइट सॉक्स मांगी गई हैं। और भी बहुत सारी मांग की है। खाने में नॉनबेज और बेज दोनो ही हो। इसके अलावा जस्टिन बीबर के काफ़िले को ले जाने के लिए 10 लग्ज़री कारें, 2 वॉल्वो बसें बुक की जाएंगी।

इसे भी पढ़िए :  फ्रांस की अदालत ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की प्रमुख 'क्रिस्टीन लेगार्द' को ठहराया दोषी