‘टैटू’ दिखाने के लिए शर्टलेस होकर घूमे बीबर, देखें तस्वीरें…

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। मशहूर पॉप स्टार जस्टिन बीबर को आप कई अवतार में देखे होंगे, लेकिन उनका ऐसा रूप शायद ही कभी आपको नजर आए।

shirtless-justine-bieber-जी हां, एक सामान्य नागरिक की तरह लॉस एंजिल्स के पहाड़ियों में वे अपनी कमीज उतारकर अपने चाहने वालों के बीच काफी दूरी तक पैदल चले और ऊंची पहाड़ियों का खूब आनंद लिया।

इसे भी पढ़िए :  गर्लफ्रेंड के साथ 'रोमांटिक हॉलिडे' पर है जस्टिन बीबर, इंटिमेट तस्वीरें हुईं वायरल

shirtless

हालांकि मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बीबर अपने टैटू को दिखाने के लिए शर्टलेस हुए।

shirtless-justine

शर्टलेस होने का चाहें जो भी कारण हो लेकिन उनके प्रशंसकों ने इस मौके को गंवाना नहीं चाहते थे, यही वजह है कि उनके जितने भी फैन थे उन्होंने इस खास दृश्य को अपने कैमरे में कैद करने से नहीं चुके।

इसे भी पढ़िए :  सलमान खान और स्वामी ओम पर अश्लीलता और हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, कोर्ट में केस दर्ज

shirtless-justine-bi