अगर आप भी फेमस सिंगर जस्टिन बीबर के फैन हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। खबर है कि जस्टिन बहुत जल्द भारत आने वाले हैं। वो यहां एक परफ़ोर्मेंस देने के लिए आएंगे।
व्हाइट फॉक्स इंडिया के डायरेक्टर अर्जुन जैन की ऑफिशियल बयान के मुताबिक, जस्टिन बीबर नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे। ग्रैमी अवॉर्ड और अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड अपने नाम कर चुके जस्टिन बीबर मुंबई के कार्यक्रम के दौरान अपने हिट गाने गाकर दर्शकों को लुभाएंगे।
इस कॉन्सर्ट के टिकट की कीमत 4000 रूपए से शुरू होगी और 22 फरवरी से टिकटों की बिक्री भी शुरू हो जाएगी।आपको याद हो तो साल 2016 में मशहूर रॉक बैंड ‘कोल्डप्ले’ भारत आया था। मुंबई में ‘कोल्डप्ले’ की शानदार परफॉर्मेंस के बाद अब जस्टिन बीबर की परफॉर्मेंस मुंबई के लोगों के लिए काफी खास होने वाली है। ‘कोल्डप्ले’ की शानदार परफ़ोर्मेंस भारतीय जनता के सर चढ़कर बोला था।
अगली स्लाइड में देखें ‘कोल्डप्ले’ की मुंबई परफ़ोर्मेंस