बोल्ड फोटोशूट के लिए विवादों में आई कल्कि कोचलिन, कहा- शेयर करना जरूरी लगा

0
बोल्ड फोटोशूट के लिए विवादों में आई कल्कि कोचलिन

अपने अलग तरह के बोल्ड छवि के लिए मशहूर बॉलिवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन हाल में अपने बोल्ड फोटोशूट के लिए विवादों में आ गई है।

इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर किए जाने के बाद यूजर्स कल्कि को ट्रोल करने लगे और उनके फोटोशूट की आलोचना करने लगे। हालांकि कल्कि ने अपने फोटोशूट का बचाव करते हुए कहा, ‘एक औरत होने के नाते हमें ज्यादातर पुरुषों के नजरिये से दिखाया जाता है लेकिन यह फोटो एक महिला ने ही खींची थी। इसलिए मुझे ऐसा लगा कि इसे शेयर करना जाना जरूरी है।’

Half way between shadow and light by @rivabubber #blackandwhite #loveyournakedness

A post shared by Kalki (@kalkikanmani) on

फोटो पर ट्रोल किए जाने पर कल्कि ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आपको अपने शरीर पर गर्व करना चाहिए न कि यह सोचना चाहिए कि दुनिया इस बारे में क्या कहेगी। हमें हमेशा जैसा हमारा व्यक्तित्व है उसे सामने रखना चाहिए और मैंने आज तक जो भी किया है उसपर कभी किसी तरह की शर्म नहीं आई है।’

इसे भी पढ़िए :  जानिए क्या है, दीपिका की अधुरी ख्वाहिश?

अपनी फिल्मों के चुनाव पर कल्कि ने कहा, ‘ऐसा समझा जाता है कि मैं कुछ ही फिल्में करती हूं लेकिन वास्तव में मुझे जो भी फिल्में मिलीं उसमें से ज्यादातर को मैंने करने के लिए हां कहा। लोगों को लगता है कि मैं मेनस्ट्रीम की फिल्में नहीं करती हूं लेकिन वास्तव में मुझे कोई ऐसी अच्छी कमर्शल फिल्म ऑफर ही नहीं की गई है जिसे मैं करना चाहूं।’

इसे भी पढ़िए :  शाहरुख खान ने बाथरूम में नहाते हुए किया अपनी फिल्म का प्रमोशन, देखें वीडियो

उनका यह फोटोशूट रीव बब्बर ने किया है ।

Click here to read more>>
Source: nbt