सलमान की बात को कंगना ने बताया ‘असंवेदनशील’, कहा मांगनी चाहिए माफी

0

हाल ही में सलमान खान ने खुद की तुलना एक रेप्ड वुमन से की..जिसके बाद सलमान चर्चाओं में घिरते नज़र आए कई समाज सेवी संगठन और महिला संगठन इस बयान के बाद सलमान के विरोध में खड़े दिए। इस कॉट्रोवर्सी के बाद बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की भी मिली जुली प्रतिक्रिया नज़र आई। सलमान खान के इस बयान पर जब बॉलीवुड क्वीन कंगना राणावत से पूछा गया तो उन्होंने सलमान की बात को असंवेदनशील करार दिया। जी हां कगंना राणावत ने कहा कि ये बहुत असंवेदनशील टिप्पड़ी है और हमें एक दूसरे पर उंगली उठाने से बचना होगा। कंगना ने कहा कि ये गलत मानसिकता की निशानी है। कंगना ने आगे कहा कि ना सिर्फ व्यक्तिगत तौर पर बल्कि सामाजिक तौर पर भी ये निंदनीय है और इसके लिए हमें मिलकर माफी मांगनी चाहिए। कंगना के बयान से साफ लगता है कि वो सलामन के बयान से आहत हैं और कहीं न कहीं वो सलमान को अपने बयान पर देश की महिलाओं से माफी मांगने की नसीहत दे रही हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में सलमान खान ने कहा था कि वो अपनी आगामी फिल्म सुलतान के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। जिसकी वजह से वो फिल्म के सेट पर बुरी तरह थक जाते हैं, शूटिंग खत्म हो जाने के बाद उन्हें ‘रेप्ड वुमन’ यानी बलात्कार का शिकार हुई महिला जैसा महसूस होता है।

इसे भी पढ़िए :  फरहान ने बेटियों को लिखा खत, उठाए Rape और Sexual Violence जैसे गंभीर मुद्दे