मौर्या के बाद पासवान ने भी मायावती पर लगाया टिकट बेचने का आरोप

0

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने भी उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पासवान ने कहा है कि, मायावती हर चुनाव के पहले टिकट बंटवारे को एक व्यवसाय बना देती हैं।
पासवान ने यह भी कहा कि, ‘मायावती ने दलितों के लिए कभी काम नहीं किया है, उन्होंने टिकट बंटवारे को हमेशा व्यवसाय बनाया है‘।
बता दें कि मायावती पर उनके पूर्व सहयोगी स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी का टिकट नीलाम करने का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मौर्य ने पार्टी छोड़ने से पहले मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए कहा था कि, उनका दम घुट रहा था।
मायावती ने इस आरोप से इनकार करते हुए कहा कि मौर्य केवल अपने परिवार के सदस्यों के लिए विधानसभा का टिकट चाहते थे।

इसे भी पढ़िए :  अजान विवाद: सोनू निगम ने पहले विवाद पर दी सफ़ाई फिर मुंडवाया सिर