रिश्वत केस में खुद घिरे कपिल शर्मा, बीएमसी ने अवैध निर्माण का दिया था नोटिस

0
कपिल शर्मा

कॉमेडियन कपिल शर्मा से कथित तौर पर रिश्वत मांगने के मामले में आया है नया मोड़। कपिल शर्मा पर आरोप है कि वह जिस जगह पर दफ्तर बना रहे हैं उस जगह का व्यवसायिक इस्तेमाल नहीं हो सकता है। इसको लेकर जुलाई में बृहन्मुंबई महानगरपालिका BMC कपिल शर्मा को नोटिस भी जारी किया था। आपको बता दे कि कपिल शर्मा ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि कार्यालय के निर्माण के लिए उनसे बीएमसी की ओर से रिश्वत के तौर पर 5 लाख रुपये की मांग की गई। जिसके बाद BMC की तरफ से कपिल शर्मा से रिश्वत मांगने वाले अधिकारी के बारे में जानकारी मांगी गई है। और BMC ने ये भी कहा था कि अगर कोई दोषी पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  कटरीना बनेगी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में देसी गर्ल

शुक्रवार को सतर्कता विभाग के मुख्य इंजिनियर मनोहर पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘मैंने कपिल शर्मा जी से रिश्वत मांगने वाले अधिकारी के नाम का खुलासा करने का अनुरोध किया है ताकि हम उसके खिलाफ जांच शुरू कर उचित कार्रवाई कर सकें। हमें उम्मीद है कि कपिल हमारे साथ सहयोग करेंगे।’ पवार ने आगे कहा, ‘हमें बहुत अफसोस है लेकिन हमें उम्मीद है कि कपिल शर्मा आरोपी के नाम का खुलासा करेंगे।’

इसे भी पढ़िए :  'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आएंगे शाहरुख खान।

उन्होंने आगे कहा, ‘अभी तक कपिल शर्मा ने औपचारिक रूप से कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है। अगर कपिल शर्मा जी ने ये कहा है कि ऐसी शिकायत है तो निश्चित रूप से इसका कोई आधार होगा।’

इसे भी पढ़िए :  विनोद खन्ना की अंतिम प्रार्थना में पहुंचे कई 'यंग स्टार्स', ऋषि कपूर और रणबीर कपूर नहीं आए नजर