बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर कभी भी बन सकती है मां। जानकारी के मुताबिक गुरूवार देर शाम को अचानक करीना को लेबर पेन होने लगा जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करीना कपूर का यह पहला बच्चा है जिसका इंतजार पति सैफ और पूरा परिवार कर रहा है। हर कोई यह सोच रहा है की करीना के बेबी बॉय होगा या गर्ल। हर कोई इस खुशी का इंतजार कर रहा है।
प्रेग्नेंसी के अंतिम दिनों में भी करीना पूरी तरह से सक्रिय रही हैं। बुधवार दिन में भी उन्होंने एक मैग्जीन के लिए फोटोशूट कराया है। इसमें वे सफेद रंग की स्लीवलेस टॉप और लहंगे में दिख रही हैं। बिल्कुल एक परी तरह उनका लुक इसमें दिखा था। इस फोटोशूट में यह साफ दिख रहा था कि करीना मुश्किल से सहारा लेकर चल पा रही हैं।
दूसरी ओर इस खबर के बाद सैफीना फैंस क्लब ने अपनी खुशी जाहिर की है। पटौदी परिवार को भी अपने नए वारिस का इंतजार है। करीना अपने पहले बच्चे को जन्म देनेवाली हैं।