आये दिन बॉलीवुड सितारों को हैंकिंग का शिकार होना पड़ता है। हर रोज़ इनके अकाउंट हैक होने की खबरें आती ही रहती हैं। इस बार हैंकिंग का शिकार नवाब साहब की बेगम करीना कपूर को होना पड़ा है। बेबो ने शुक्रवार को इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है। कहा जा रहा है कि हैकर ने करीना के इनकम टैक्स अकाउंट में सेंधमारी करके गलत रिटर्न भी भर दिया।
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के साइबर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है ताकि हैकर की पहचान की जा सके। पुलिस सूत्रों के मुताबिक करीना कपूर की ओर से यह FIR उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट ने दर्ज कराई।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक FIR में कहा गया है कि किसी ने करीना कपूर खान का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए उनके PAN नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल किया।