कैटरीना कैफ़ बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री है, जिन्होने बार्बी गुड़िया के लिए मॉडलिंग की है। आज कैट अपना 33 वां जन्मदिन बनाने वाली है। बताया जा रहा कि कैटरीना की इस ख़ास पार्टी में रणबीर कपूर नहीं होंगे , लेकिन कैट की इस पार्टी में कई फ़िल्मी सितारो के आने की चर्चा है। कैटरीना के मीडिया में चर्चो के चलते उनकी लाइफ़ की ज्यादा बातें छिपी नहीं है , लेकिन फ़िर भी कुछ बातें है ,जिनसे हम आज आपको रु –ब –रु करा रहे हैं।
क्या आपको पता है कि कैट का असली नाम क्या है ? एक ब्रिटिश नागरिक होने के नाते, उनका असली नाम कैटरीना टरकियूट था। अपना अभिनय करियर शुरु करने के साथ ही उन्होंने सरनेम टरकियूट को कैफ से बदल दिया। कारण यह है कि कैफ टरकियूट की तुलना में आसान है। हालांकि आज भी पासपोर्ट पर उनका नाम कैटरीना टरकियूट है। कैटरीना कैफ हांगकांग में पैदा हुई औऱ 14 की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू करी दी। फ़िल्म नमस्ते लंदन से कैट बॉलिवुड में फेमस हुई । कैट अब तक कमरशिरल और पुरुष प्रधान फ़िल्मों में ही नज़र आई है।
कैटरीना आधी ब्रिटिश और आधी भारतीय हैं। उनके पिता मोहम्मद कैफ, कश्मीरी मूल के एक ब्रिटिश व्यापारी है। उनकी छह बहनें और एक भाई है। एक ब्रिटिश नागरिक होने के नाते, वह एक रोजगार वीजा के तहत यहां काम कर रही हैं। कैट के नाम आज तक 23 पुरस्कार हैं। कैटरीना कैफ हर फ़िल्म के रिलीज होने से पहले सिद्धिविनायक मंदिर, माउंट मैरी चर्च और अजमेर शरीफ दरगाह पर जाती हैं। इस साल कैट की फ़िल्म ‘बार बार देखो’ रीलीज़ होगी ।