सलमान खान के भांजे आहिल गुरुवार यानि कि 30 मार्च को उरे एक साल के हो गए हैं। और इस खुशी सल्लू की बहन अर्पिता ने अपने घर पर पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। आपको बता दें अर्पिता, उनके पति आयुष शर्मा, खान परिवार और उनका एक्टेंडेट परिवार आहिल का जन्मदिन मनाने के लिए मालदीव्स गया हुआ है। अर्पिता इंस्टाग्राम पर अपलोडेड तस्वीरों में सल्लू मियां गायब नजर आए। दरअसल सलमान अपनी नैक्सट फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग के चलते ऑस्ट्रिया गए हुए हैं। जिस वजह से वो इस ग्रैंड सेलिब्रेशन शरीक नहीं हो पाये।
वहां देर रात आहिल से केक कटवाकर उनका जन्मदिन मनाया गया। अर्पिता ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। आहिल ने बर्थडे पार्टी में सफेद और नीले रंग के कपड़े पहने थे और पार्टी गॉगल में वह बेहद क्यूट लग रहे हैं।
A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on
अगली स्लाइड में देखें पार्टी की अन्य तस्वीरें