प्रकाश झा की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने बताया ‘असंस्कारी’, सर्टिफिकेट देने से इनकार

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

चिट्ठी में लिखा है- ‘फिल्म की कहानी महिला आधारित है और जीवन से इतर उनकी फैंटेसियों को दिखाया गया है। इसमें यौन दृश्य, अपमानजनक शब्द और अश्लील ऑडियो है। यह फिल्म समाज के एक विशेष वर्ग के प्रति अधिक संवेदनशील है। इसलिए फिल्म को प्रमाणीकरण के लिए नामंजूर किया जाता है।’

इसे भी पढ़िए :  करण की नयी फिल्म 'ड्राइव' में दिखेगी 'जैकलिन और सुशांत' की जोड़ी

इस फिल्म की कहानी में भारत के एक छोटे शहर की पृष्ठभूमि में दिखाई गई है। कहानी का तानाबाना चार महिलाओं की जद्दोजहद पर बुना गया है। ये महिलाएं आजादी की तलाश में हैं। जो खुद को समाज के बंधनों से मुक्त करना चाहती हैं। बता दें कि यह फिल्म मुंबई फिल्म फेस्टिवल में लैंगिक समानता पर बेस्ट फिल्म के लिए ऑक्सफेम अवॉर्ड जीत चुकी है।

इसे भी पढ़िए :  जय गंगाजल के लिए फैंटम फिल्म ने झा से मांगे एक करोड़ रूपये

CBFC के चेयरमैन पहलाज निहलानी ने इस मुद्दे पर कहा है कि उन्होंने अपना काम किया है और अब फिल्म के निर्माता ऊपरी संस्था या कोर्ट कहीं भी जा सकते हैं। निहलानी के मुताबिक, उन्होंने एक चिट्ठी जारी की है, जिसमें कारण बताने के लिए कहा गया है। ये बैन नहीं है और ना ही विवाद है।

इसे भी पढ़िए :  NIFF में कोंकणा को मिले दो अवॉर्ड, 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' के लिए मिला बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse