रिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर टॉपलेस फोटो डाली है. इस तस्वीर में सेन काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं. फोटो डालने के बाद से ही फैन्स के लगातार कमेंटस आ रहे हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में डाला है ‘फ्रेंच मेनीक्योर’.
इससे पहले रिया सेन शार्ट फिल्म ‘लोनली गर्ल’ में दिखाई दी थीं. यह फिल्म इंटरनेट पर रिलीज हुई थी. स्पॉटबॉय से बात करते हुए रिया ने कहा-
डिजिटल कटेंट युवाओं के बीच बेहग लोकप्रिय हो रहा है. इसलिए शार्ट फिल्में दर्शकों को नई स्टोरी बताने का एक शानदार जरिया हैं. सोशल मीडिया की जबरदस्त पहुंच से शार्टफिल्मों को दर्शकों और बाजार तक बहुत कम कीमत में पहुंचने में भी सुविधा होती है.
रिया सेन एक फिल्मी परिवार से आती है. उनकी दादी सुचित्रा सेन, मां मुनमुन सेन और बहन राइमा सेन भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. रिया ने 1991 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म ‘विषकन्या’ से करियर की शुरुआत की थी. रिया ने हिंदी के अलावा बंग्ला और दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी काम किया है.